नीमच। विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार 21 नवंबर को नीमच शहर और ग्रामीण क्षेत्र में दौरा करेंगे।
शहर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नाथूसिंह राठौर ने बताया कि श्री पाटीदार प्रातः 8:00 बजे बरुखेड़ा, 8:30 बजे भोलियावास, 9:00 बजे कनावटी, 10:00 बजे चंगेरा, 10:30 बजे डूंगलावदा, 11:00 बजे सगराना, दोपहर 12:00 बजे दुलाखेड़ा, 12:30 बजे रावत खेड़ा, 1:00 बजे जमुनिया खुर्द, 1:30 बजे चौथखेड़ा का सघन दौरा करेंगे।
दोपहर 2:30 बजे गांधी भवन नीमच पर बैठक में शामिल होंगे। 3:00 बजे से शहर में जनसंपर्क प्रारंभ होगा, जिसमें यादव मंडी, पिपली चौक, भगवानपुरा, इंदिरा नगर विस्तार, रात्रि 8:00 बजे होली चौक बघाना में घर घर दस्तक देंगे।तथा रात्रि 7-30 कांग्रेस नेत्री तथा फिल्म अभिनेत्री निरजा नगमा होली चोक बघाना में कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेगी ।