नीमच यहां फुटबॉल के लिए कभी देश में मशहूर रहा नीमच पिछले कुछ समय से विवादों का खेल हो गया है आज विधायक ट्रॉफी के फ़ाइनल मैच के दौरान मैदान में जमकर लात घुसे ॐ लेमन यह विवाद उस समय शुरू हुवा जब अहीर स्पोर्ट्स और एनएफए के बीच फ़ाइनल मुकाबला चल रहा था
उसी दौरान रैफरी के एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिस पर मैच देख रहे समर्थक मैदान में उतर आये और रेफ़री से जा भिड़े जिसके चलते काफी देर तक मैच रुका रहा और विधायक सहित अन्य जिम्मेदारों की समझाइश पर कड़े सुरक्षा इन्तेजामातो के बाद फिर से मैच शुरू हो पाया दर्शकों की मानें तो यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी