मनासा नगर के कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता ने लगातार हो रही तेज बारिश के बावजूद नगर के अन्नपूर्णा मंदिर के पास स्वतंत्रता दिवस पर देश के आजादी के संघर्ष में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर आजादी का उत्सव मनाया ।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिखर चंद जैन ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व राष्ट्र ध्वज को सलामी दी । शहर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष महेश नंदवाना ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के संदेश का किया वाचन । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय , प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी कैलाश राठोर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोरमा मुदंडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ग़ुलाम अब्बास बोहरा, ओम रावत, रमेश कारपेन्टर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा, पूर्व पार्षद श्याम प्रजापति, दिपक गेहलोद, रमेश मलिक, ब्लाक कांग्रेस के सचिव व अधिवक्ता गुलाब सिंह चन्द्रावत , बंशीलाल मुदंडा, शरीफ़ मंसूरी, मनीष पाराशर, फिरोज मंसूरी सहित कई सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाईं ।