जावद। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह का आयोजन किया। चल समारोह अठाना रोड़ स्थित गुरूद्वारा से प्रारंभ हुआ जो सिलावटी मोहल्ला, बागडिया बाजार, खातीवाड़ा, रामपुरा दरवाजा, गांधी चैराहा होता हुआ बस स्टेण्ड पहुंचा। बस स्टेण्ड पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के द्वारा चल समारोह का पुष्पवर्षा से स्वागत किया, साथ ही सभी समाजजनो को भगवान बलराम जी के जन्मोत्सव की शुभकामना प्रेषित की। इसके पश्चात जुलुस नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ वापिस गुरूद्वारा पहुंचा। चल समारोह में जावद विधानसभा के धाकड़ समाज के लोग तो मोजूद थे ही साथ ही जावद से निकट गावों के धर्मप्रेमीयों ने चल समारोह में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश अहीर, ब्लाॅक कार्यवाहक अध्यक्ष निलेश रावल (ब्लाॅक अध्यक्ष किसान कांग्रेस), युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष दिनेश धनगर, अल्पसंख्यक विभाग उज्जैन संभाग के महामंत्री हबीब राही, जनपद सदस्य देवीलाल पाटीदार, पार्षद शाकीर हुसैन, युवा कांग्र्रेस नगर अध्यक्ष हनि तोतला, अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हरिश तंवर, मदन सांखला, रमेश चंदेल, कोमल भटेवरा, भानू टेलर, यश्पाल भटेवरा, नरेश गीर, दिनेश नरवानिया, पंकज ऐरन, प्रदीप सेन, राहुल अहीर, रवि नागोरा, राजेश अहीर, राजवीर अहीर, रवि थोरेचा, वसीम सरवारी, रोहीत जटीया, विक्रम अहीर, मनीष अहीर, एवं कई कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे।
आपके समाचार पत्र में फोटो सहीत लगाने की कृपा करें