जावद थाना क्षेत्र के ग्राम खोर की शासकीय भूमि बेचकर रजिस्ट्री कराने वाले ग्राम पंचायत खोर के सचिव प्रेमचन्द पिता बाबूलाल माली उम्र 30 वर्ष निवासी अठाना जो कि थाना जावद के अपराध क्रमांक 474/19 धारा 420, 465, 466,467,468,471,472,481,120B,34 भा.द.वि.में कायमी दिनांक 23/11/19 से ही फरार चल रहा था । जिसकी तलाश पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही थी जिसको आज दिनांक 14/01/2020 को जावरा से गिरफ्तार किया गया।