नीमच। नीमच मंडी में पोस्तेदाने के व्यापारियों के साथ आज मारपीट की घटना हुई। दीपक अग्रवाल, सोनी सहित कई व्यापारी मंडी प्रांगण में थे तभी बाबू सिंधी, जो कि एक तस्कर माना जाता है, उसके गुर्गें ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बाबू सिंधी और सुनील टोपी दोनों मिलकर अवैध कारनामों को अंजाम दे रहे है, नयागांव के यहां इन्होंने एक फैक्टरी भी डाल रखी है, जहां पर डोडाचूरा की तस्करी की जाती है। बाबू सिंधी पूरा काम दो नंबर में करता है, उसके दो नंबर के कारनामों की पोल कुछ दिनों पहले मीडिया में खुली थी, बाबू सिंधी को शक था कि पोस्तेदाने के व्यापारियों ने उसकी पोल पटटी खोली हो। व्यापारियों में खौफ पैदा करने के हिसाब से यह हमला होना बताया जा रहा है। मामला थाने पहुंच गया है और मारपीट के शिकार हुए व्यापारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हमला करने वाले सभी आरोपियों पर पुलिस भगाना द्वारा गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।