नीमच प्रदेश सचिव म.प्र कांग्रेस कमेटी उमरावसिंह गुर्जर ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि गत रात्रि से जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों की खेतो में खड़ी फसले सोयाबीन ,उड़द आदि को भारी नुकसान हुआ है।
तथा जल्दी पकने वाली सोयाबीन,उड़द फसल का कटाई का कार्य भी शुरू होने से किसानों की उड़द, सोयाबीन फसल बड़ी मात्रा में खराब हो गई है।
उमरावसिंह गुर्जर ने जिला प्रशासन से अविलम्ब मांग की है कि इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की खराब हुई फसलों के नुकसानी का निष्पक्ष आंकलन करने की त्वरित कार्यवाही शुरू करे ताकि प्रभावित किसानों को फसलबीमा योजना अंतगर्त नुकसानी की भरपाई हो सके उमरावसिंह गुर्जर किसानों से भी आह्वान किया है कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है वो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतगर्त सम्बंधित कम्पनी,राष्ट्रीयकृत बैको, जिला सहकारी बैंक को शीघ्र सूचित करें ताकि किसानों को नुकसानी की भरपाई करने में सम्बंधित एजेंसी सहयोग प्रदान कर सके।उमरावसिंह गुर्जर ने इस सम्बंध में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, प्रधानमंत्री फसलबीमा कम्पनी को भी अवगत कराते हुए अविलंब मांग की है प्रभावित किसानों की खराब हुई फसलों की निष्पक्ष जांच करने की कृपा करें ताकि किसानों को अपनी लागत राशि,फसल बीमा प्रीमियम का लाभ मिल सके।