नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल और नीमच सीटी थाना प्रभारी एन एस ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गांव राजपुरिया बालाजी मंदिर चोरी में फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रभुलाल पिता मांगीलाल बंजारा निवासी पेमदिया खेड़ा थाना निंबाहेड़ा सदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।न्यायालय ने आरोपी को दिनांक 13 01 2020 तक पुलिस रिमांड पर दिया आरोपी से अन्य चोरियों के विषय में पूछताछ की जाएगी उक्त कार्रवाई में सराहनीय योगदान सउनि नंद सिंह चंद्रावत आरक्षक देवीलाल डिगा आरक्षक संदीप शर्मा आरक्षक कैलाश मालवीय आरक्षक नाहर सिंह का रहा ।