नीमच। रामपुरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम जन्नोद में सोमवार शाम 6 बजे के लगभग रमेश अहिरवार के मकान में उसकी 12 वर्षीय बालिका सीमा फांसी के फंदे पर झूलते मिली। पुलिस ने इसे आत्महत्या मान कर शव को पोस्टमार्टम हेतु रामपुरा के शासकिय चिकित्सालय भेज दिया है। किंतु शव की स्थिति देखने के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फांसी के फंदे पर लटकी बालिका के दोनों पांव जमीन पर सिर्फ टिके हुए ही नहीं बल्कि मुड़े हुए दिख्राई दे रहे है। इससे मामला संदेहपद प्रतीत हो रहा है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम के बाद की सामने आएगी।