नीमच के सिंगोली तहसील के एक कलयुगी बेटे ने टीवी सीरियल सीआईडी से आइडिया चुराते हुवे अपने ही पिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है
बताया जा रहा है की बेटे लाभचंद ने अपने पिता को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतर दिया की वो उसे कामकाज के लिए टोका करते थे जिससे वो अपने आपको लज्जित महसूस करता था और उसने सीआईडी सीरियल देख कर उसके एक एपिसोड से आइडिया लिया अपने पिता को मौत के घाट उतारते हुवे गुमराह करने को लेकर पहले लाश को कुवे में फेका ओर फिर उसे अपने एक ओर साथी की मदद से बहार निकलते हुवे एक पैर काट कर लाश को झाड़ियों में छुपा दिया और अपने रोजमर्रा के जीवन को सुचारु बनाये रखा यही नहीं बेटे के इस शर्मसार कर देने वाले हत्याकांड को छुपाने में उसकी माँ ने भी उसका साथ दिया लेकिन पुलिस ने इस पुरे मामले का खुलासा करते हुवे लाभचंद और उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर ही लिया