नीमच । 11 अक्टोबर/ विगत दिनों मंदसौर के हिंदूवादी नेता युवराज सिंह चौहान की बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । आज विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित द्वारा उनके घर पहुच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार जनों को ढांढस बंधाया । तत्पश्चात मंदसौर एसपी हितेश चौधरी से मुलाकात कर युवराज के सभी हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़ने व उन्हें कड़ी सजा दिलाने हेतु चर्चा की । जिससे अपराधियों में कानून का खोफ हो व इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके । समाज की सौम्य शक्ति में व्याप्त भय दूर हो सके।
इस अवसर पर अशोक जोशी, अजय सिंह कछावा रहे उपस्तिथ।