प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में मसाल रैली का आयोजन किया गया है
जिस तरह 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को हमारा देश अखंड था जिसकी दोनों भुजाएं पाकिस्तान और बांग्लादेश का (काट दी गई) विभाजन कर दिया गया इसलिए हम इसी संकल्प के साथ अखंड भारत संकल्प दिवस मनाते हैं और संकल्प लेते हैं के एक बार भारत पुनः अखंड हो,
अखंड भारत का संकल्प प्रति वर्ष दोहराना इसलिए भी आवश्यक है ताकि हमें ये याद रहे की हमें पुनः जुड़कर एक होना है वह दिन दूर नहीं जब खन्डित भारत को पूनः अखण्ड बनाऍंगे! और विश्व गुरु के सिंहासन पर बैठ आएंगे।
आगमन भारत…….
*दिनांक- 13 अगस्त 2019 मंगलवार*
*समय- 8:30 बजे रात्रि*
*स्थान- अग्रवाल भवन बघाना*
से प्रारंभ होगा और प्रमुख मार्ग से होता हुआ
श्रीराम चौक, फतेह चौक, होली चौक, नया बाजार, पुनः श्रीराम चौक, फतेह चौक, जुलाही मोहल्ला मस्जिद, रामदेव बाबा, कन्या स्कूल, पेट्रोल पंप, सादड़ी रोड, होती हुई
अग्रवाल भवन में समापन होगा
आप सभी हिंदू भाइयों से निवेदन हे की मशाल जुलूस को सफल बनाएं और अधिक से अधिक संख्या में पधारें अपनी उपस्थिति दें
निवेदक_ विहिप बजरंग दल जिला नीमच