नीमच। भारतीय जनता पार्टी नीमच विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिलीपसिंह परिहार आज 23 नवम्बर को भाजपा दक्षिण मंडल के ग्राम हिंगोरिया से प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा। उसके पश्चात ग्राम जमुनियाकला प्रातः 9.30, दलावदा प्रातः 10.30, हर्कियाखाल प्रातः 11.00, आंकली प्रातः 11.30, बांसखेड़ी दो.12.00, बांसखेडा दो. 12.30, तालखेडा दो. 1.00, बरखेडा सौंधिया दो. 2.00, खेताखेडा डोरिया दो. 2.30, सगरग्राम दो.3.00, चल्दु दो.3.30, सिमखेडा सांय 4.00, मात्याखेडी सांय 4.30, अरनिया बोराना सांय 5.00, सकरानी जागीर सांय 5.30, बरखेडा गुर्जर सांय 6.00, जीरन सांय 6.30 में जनसम्पर्क कर आमजन से रूबरू होगें।