नीमच । 23 अगस्त /भाजपा जिला कार्यालय तपोभूमि पर 23 अगस्त की शाम को भाजपा के पितृ पुरुष , कुशल संगठक कुशाभाऊ ठाकरे कि एक ही पखवाड़े में 15 अगस्त जन्म तिथि एवं 23 अगस्त को पुण्यतिथि के रूप में मनाई ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित ने श्री ठाकरे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, श्री ठाकरे का जीवन सादगी से ओतप्रोत था वे दीर्घकाल तक प्रचारक के रूप में कार्य करते रहे संघ ने उनकी कार्य क्षमता को देखकर उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी दी । आपने विभिन्न पदों पर कुशलता पूर्वक काम करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया वे संगठन के एक सफल शिल्पकार थे । उनकी प्रेरणा से चरैवेति चरैवेति के आधार पर भाजपा आज दो सांसद से 304 तक पहुंची ,यह उन्हीं की देन है, आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ।
इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, सदस्यता अभियान जिला प्रभारी संतोष चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष भेरूलाल कीलोरिया भी श्री ठाकरे के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, श्याम काबरा, जिला उपाध्यक्ष राकेश भारद्वाज, जिला मंत्री सत्यनारायण गोयल, मंडल अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले, धन सिंह केथवास, सुनील कटारिया, अशोक जोशी, आदित्य मालू, विजय बाफना, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, मिश्रीलाल रियार, रमेश राठौर, विनीत पाटनी, गोदावरी लालवानी, विजेंद्र सिंह बेस, मोमू लालवानी, भूपेंद्र भीमावत,अशोक सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने दी ।