नीमच। भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल नगर मंडल में वार्ड क्रमांक एक से 7 वार्डों में पैदल यात्रा ढोल धमाके के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के आतिथ्य एवं जिला मंत्री मनीष चौरसिया मंडल महामंत्री विजय बाफना के मार्गदर्शन में पिपली चौक नीमच सिटी से प्रातः 10:30 बजे महात्मा गांधी अमर रहे सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे के साथ प्रारंभ हुई । यात्रा सदर बाजार खेड़ी मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती, जोशी मोहल्ला, जूना बाजार, माधवगंज मोहल्ला, सरदार मोहल्ला, कोर्ट मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, ग्वाल मोहल्ला, यादव मंडी, इंदिरा नगर होते हुए भगवानपुरा पहुंची । यात्रा का जगह-जगह रहवासियों ने पुष्पहार से व साफा बांधकर स्वागत किया ।
संकल्प यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार
,जिला अध्यक्ष श्री हरित एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को साकार करने के लिए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से स्वच्छता अभियान, पर्यावरण रक्षा, प्लास्टिक मुक्त भारत, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वदेशी जागरण आदि विषयों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन दिया।
श्री परिहार ने बताया महात्मा गांधी के विचार आज प्रासंगिक है प्रत्येक भारतवासी को उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए तभी हम स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर पाएंगे।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष राकेश भारद्वाज, वंदना खंडेलवाल, भेरूलाल कीलोरिया, जिलामंत्री मनीष चौरसिया, सत्यनारायण गोयल, मण्डल अध्यक्ष धन सिंह कैथवास, आदित्य मालू, एल एन विश्वकर्मा, बलवंत राव, किरण शर्मा, मिश्रीलाल रियार, रमेश राठौर, विजेंद्र सिंह बेस, डॉ आसिफ खान, सुनील तिवारी, भीम सिंह सैनी, पवन पाटीदार, सुरेश नागदा, कमलेश मादलिया, संतोष पंजाबी, राजू देवी भील, मीनू मोमु लालवानी, योगेश जैन, मनीष बेस, आरती अशोक मेहता, शोभारानी बाफना, रमेश सोनी, रामचंद्र धनगर, अनिल माली, काशीराम धाकड़, रमेश राठौर, जगदीश चौहान, महिपाल सिंह ,राम गोपाल पाराशर मुरली कुंगर,दारा सिंह यादव, योगेश जैन, सुनील तिवारी, राजेश कसेरा, आनंद लोधा, रामचंद्र धनगर, पवन पाटीदार, गोलू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री विजय बाफना ने किया एवं आभार दिनेश यादव पार्षद ने माना उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने दी।