नीमच-आज सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर आगामी कार्यक्रम को लेकर चुनाव प्रभारी संतोष जी चोपड़ा व् नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जी जैन के नेत्रत्व में बैठक की गई जिसमे 24 तारिक को मोदीजी की मंदसौर सभा एवं 25 को नीमच नगर का महा जनसंपर्क अभियान एवं वार्ड 25 में जनसंपर्क को लेकर रूप रेखा बनाई गई। जिसमे वार्ड पार्षद रवि महेश्वरी, नमो ग्रुप जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा, युवामोर्चा नगर उपाध्यक्ष पवन गौड़, मनीष पटवा, रोहित पामेचा, रूपेंद्र गुप्ता, शिरिल शर्मा, परीक्षित जैन, मोहन परदेसी, सुरेशचंद्र सोनी, नारायण खंडेलवाल, सब्बीर अना, संतोष खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, सपन सोनी, अंकित राव, नाटी चौहान, आजाद सुराना, अंकुश जैन, मनोज खंडेलवाल, नरेश गौड़ अजीत जैन, कमलेश गोपावत, विनोद साहू आदि बड़ी संख्या में वार्ड 25 के सदस्य उपस्थित थे।