भादवामाता । मालवा कि वेष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्द जिले के आरोग्य तीर्थ स्थल महामाया भादवामाता की मुख्य दानपेटी मंगलवार दोपहर 12 बजें तहसीलदार मुकेश बामनिया कि उपस्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा दशहरा मैदान नीमच के कर्मचारियों द्वारा खोली गई । शाम 7 बजें तक चली दान राशि गणना से मंदिर समिति को 12 लाख 71 हज़ार 4 सौ 70 नगद व 76 हज़ार 5 सौ रुपये की चिल्लर सहित 13 लाख 47 हज़ार 9 सौ 70 रुपये कि दान राशि प्राप्त हुई । साथ ही दानपेटी से 188 ग्राम चांदी, 1ग्राम सोना, वही मंदिर समिति के कार्यालय से 185 ग्राम चांदी व 2.5 ग्राम कि सोने की नथ चड़ोत्री में प्राप्त हुई ।
इस दौरान आर.आई. विनिता पटेल, प्रबंधक अजय ऐरन, पटवारी मोहनसिंह, ग्राम पटेल देवीलाल नागदा सहित मंदिर समिति के कर्मचारीयों ने दान राशि गणना में सहयोग किया ।
ज्ञात रहे इससे पुर्व 2 माह पहले 3 मई को दानपेटी खोली गई थी । तब 18 लाख 50 हज़ार से अधिक का नगद चड़ावा सहित 2 किलो 535 ग्राम चांदी, व 4 ग्राम सोने के आभुषण प्राप्त हुए थे ।