नीमच, समीपस्थ भादवामाता के समीप कुएं में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है, घटना के बाद ईलाकें में सनसनी फैल गई है, घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है, जिसके बाद पुलिस ने मौके से पंचनामा बनाया है, अब पुलिस मामलें की जांच कर रही है पुलिस ने. आस पास लोगों से मृतक के. बारे में पूछताछ कर रही है. पर अभी. तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।