जावद :: भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी एवम समाजसेवी कोमल चंद्र भटेवरा की उपस्थिति मे रामपुरा दरवाजा स्थित नगर परिषद कार्यालय पर जाकर सीएमओ जगजीवन शर्मा की अनुपस्थित मे लेखा प्रभारी अरुण शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन मे बताया गया हे की नगर मे महात्मा गांधी, देश के पुर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री, देश के पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय, पुर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विरेन्द्र कुमार जी सखलेचा आदी महापुरुषो व नेताओ की प्रतिमा नगर मे स्थापित हे लेकिन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दुंगा नारे को बुलंद करने वाले अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा नही हे इसलिये नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा शीध्र लगाई जाए साथ ही नगर परिषद जगह का चयन करे ओर ज्ञापन मे यह भी बताया गया की नगर परिषद को पुर्व मे भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही लगाया गया लेकिन इस बार जगह का चयन करके शीघ्र ही प्रतिमा लगाई जाए
ज्ञापन का वाचन भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने किया ओर कहाँ की 5 अगस्त 2018 को जन आशीर्वाद यात्रा मे जावद क्षेत्र मे पधार रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव फकिरचंद्र मालवीय, कोषाध्यक्ष सागरमल रांका, महेन्द्रसिंह चौहान, समाजसेवी कोमल चंद्र भटेवरा, कुलदीप बोहरा, कन्हैयालाल नरवाडिया, रामाकृष्ण अहीर, किशोर धाकड, कुशाल ग्वाला, विकास धोबी, हरीश भाम्भी, राजेश भाम्भी, किशोर पाटीदार , मिथुन चंदेल, आदी भारतीय सुभाष सेना के पदाधिकारीगण, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संस्था के सदस्यगण, वरिष्ठजन, युवाजन उपस्थित थे
आभार युवा नेता कुलदीप बोहरा ने माना