नीमच । कल नीमच कृषि उपज मंडी में जमकर बवाल हुआ था जिसमें यह बताया गया था कि बाबू सिंधी के साथियों ने मंडी व्यापारियों के साथ जमकर मारपीट करी । वहीं व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस बघाना द्वारा कुछ किसानों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया । वहीं आज किसानों द्वारा भी अपना पक्ष जिला पुलिस अधीक्षक के सामने रखा, किसानों द्वारा यह बताया गया कि जिसे कल मारपीट के मामले में आरोपी बनाया गया है वह कृषक है एवं स्वयं की उपज बेचने कृषि उपज मंडी गया था । व्यापारियों द्वारा किसान की उपज के ऊपर पैर रख उपज को तहस-नहस एवं खराब कर दिया गया जिसका विरोध किसान द्वारा किया गया तो व्यापारियों द्वारा किसान के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया । किसान विनोद पिता लख्मी चंद गुर्जर निवासी झालरी डर के मारे वहां से चला गया उसके पश्चात उसे यह पता चला कि उसके विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर दी है तो वह स्वयं थाने उपस्थित हुआ जिस पर पुलिस ने विनोद एवं उसके साथियों के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 का प्रकरण बना विनोद को थाने पर ही गिरफ्तार कर लिया जिसे आज पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं किसानों द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को ज्ञापन सौंप व्यापारी विरुद्ध कार्रवाई करने एवं कृषक विनोद के विरुद्ध असत्य प्रकरण को समाप्त करने की मांग की है ।