मध्यप्रदेश सरकार राक्षाबंधन पर बहनो के निंशंुल्क बस यात्रा का नियम जारी करें नही तो होगा आंदोलन नीमच जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आशा सांभर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मांग कि है । कि जिस तरह राजस्थान कि अशोक गेहलोत सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनो के लिये निंशुल्क बस यात्रा की घोषणा करी थी। उस प्रकार म.प्र. सरकार भी रक्षा बंधन पर बहनो को बस यात्रा फ्री बहनरे ओर भांजियो को रक्षा बंधन पर सोगात दे तथा सही मायने मे मामा होने का फर्ज निभाये जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा सांभर इस हेतु आंदोेलन कर प्रदेश कांग्रेस को अवगत करायेगी। तथा रक्षा बंधन पर बसो का किराया नीमच से इंदोर तक 1000 पर बहनो पर लगता है । अभी से बंकिंग चालु है आप इस त्योहार पर बहनो को इस महंगाइ के दौर पर निजात दिलाये सही मासने मे मामा कहलाने योग्य होंगे एक राखी का त्योहार ही भाई बहनो का सबसे बड़ा त्योहार होता है इस तरह ध्यान दे नही तो इस पर बहनो को कोइ कठोर कदम ना उठाना पडे जब राजस्थान सरकार दे सकती है तो मध्यप्रदेश क्यों नहीं।