भूपाल सिंह राठौड़ बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी श्यामा देवी विश्वकर्मा
नीमच! मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स और साख सहकारी समिति के चुनाव शुक्रवार को बस स्टैंड के समीप 33/11 केवी सब स्टेशन ग्रिड पर स्थित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स और साख सहकारी समिति के कार्यालय पर निर्वाचन अधिकारी आरके हरित की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुए!
जिसमें सर्व अनुमति से अध्यक्ष पद पर भूपाल सिह राठौड़, उपाध्यक्ष श्रीमति श्यामादेवी विश्वकर्मा, जिला सहकारी संघ सूरजमल आर्य, संचालकगणों में काशीराम बोरीवाल, देवीलाल हाड़ा, रफीक मोहम्मद मंसूरी, ओंकार बंजारा, ओकारलाल देलवाल, घीसालाल जोशी, भंवरबाई गुर्जर व लादुराम चुने गए!
यह अवसर पर उपस्थित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स साख सहकारी समिति के सदस्यों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं गुलाल से टीका लगाकर स्वागत किया सम्मान किया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया!
ज्ञात रहे कुछ दिनों पूर्व संचालक मंडल का चुनाव था उसके पश्चात बीते दिवस शुक्रवार को संचालक मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक समिति के चुनाव संपन्न हुए!