मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में गुरुवार को एक अग्निकांड में दो सैन्यकर्मियों की मौत की खबर है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक हादसा इंदौर के पास महू में स्थित सेना की एक फायरिंंग रेंज में हुआ है
शुरुआती जानकारी के अनुसार, महू के पास गुरुवार सुबह सेना की एक फायरिंग रेंज में आग लगी थी। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे 2 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि अन्य को तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सेना की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और इस मामले की जांच अब भी जारी है।