मनासा। एसपी नीमच के निर्देशन में चलाये जा रहे जुआ सट्टा धरपकड़ अभियान के अंतर्गत मनासा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रात 9 बजे के लगभग मनासा स्थित पदडा कॉन्प्लेक्स मैं ललित बम के मकान पर दबिश दी गई। इस दबिश में मौके पर छह जुआरीओ को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। इन जुआरियों के पास 75 हजार रुपए नगद राशि व 52 ताश पत्ती सहित 6 मोबाइल भी जब्त किए गए। आरोपियों में मुख्य रूप से अनिल पिता चिरंजीलाल छाबड़ा, राधेश्याम पिता मोहनलाल सोनी, नितेश पिता सत्यनारायण पलोड, राजेश पिता महेशचंद्र विजयवर्गी, गुलशन पिता गोपीचंद छाबड़ा व अशोक बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी जुआरिए मनासा के रहवासी हैं।