मनासा यहां आईपीएल क्रिकेट के मैं शुरू होते ही लाखों रुपए का सट्टा नीमच जिले में लगाया जा रहा है जिसमें नीमच एवं मनासा और समीप राजस्थान के निंबाहेड़ा में सटोरिए सकरी है इसी को लेकर मनासा टीआई संदीप तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर हासपुर निवासी दिशा लाल शर्मा के घर दबिश दी तो चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाए और मौके पर आईपीएल क्रिकेट सट्टे में उपयोग की जाने वाली सामग्री के साथ कृष्ण गोपाल जोनवाल मनासा शकील मंसूरी मनासा संजय चौधरी हासपुर नवीन शर्मा आसपुर को मौके से पकड़ा वह उनके कब्जे से आईपीएल क्रिकेट सट्टे के उपयोग की जाने वाली सामग्री के साथ ₹9540 नगदी व 3 नोटपैड एंव, 478000 ₹2 का हिसाब बरामद हुआ वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आईपीएल क्रिकेट सट्टे में उपयोग किए जाने वाले 10 मोबाइल एक लैपटॉप 2 एलसीडी टीवी एक केलकुलेटर साथ में तीन नोटपैड बरामद किए उधर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जैसे ही इस कार्रवाई की खबर नीमच के सटोरियों तक पहुंची तो सटोरिए राजस्थान में पलायन कर गए नीमच के सट्टा किंग जो कल तक गरीबी हालत में जी रहे थे आज वह देखते देखते करोड़ों के मालिक हो गए नीमच एवं निंबाड़ा में चल रहा आईपीएल क्रिकेट को लेकर नीमच के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब इंवड़े सत्ता किंग ओं पर कार्यवाही होगी।