मंदसौर 17 जनवरी को रात्रि में हुए गोली कांड में नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार पर गोली किसने चलाई इसका खुलासा लगभग हो गया है ! पुलिस की शुरुवाती जांच अनुसार प्रहलाद बंधवार के कभी नजदीक रहे भाजपा कार्यकर्ता मनीष बैरागी ने प्रहलाद बंधवार पर गोली चला कर हत्या की है ! मनीष बैरागी खादी ग्रामोद्योग की जमीन अपने नाम कराना चाहता था जिसे नपाध्यक्ष बंधवार ने नही किया आरोपी ने इसी को लेकर नपाध्यक्ष बंधवार की हत्या कर दी है ! पुलिस मामले की जाँच कर रही है और इस पूरे मामले में और भी कई लोगो के नाम सामने आ सकते है !