महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. सुरक्षाबलों को खबर लगी थी कि नक्सली हमले को अंजाम देने के बाद से जंगलों में ही छुपे हुए हैं. खबर है कि जंगल के काफी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. गढ़चिरौली पुलिस, क्यूआरटी और सी-60 कमांडो ने एक साथ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है
गौरतलब है कि नक्सलियों ने दो पुलिस की गाड़ियों को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में एक गाड़ी के ड्राइवर सहित 15 जवान शहीद हो गए. बताया जाता है कि दो गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे. यह दोनों गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं. घटना के वक्त सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुजर रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर IED ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि IB ने कुछ दिन पहले ही हमले को लेकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को अलर्ट भेजा था