नीमच । लखनऊ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लाइव प्रसारण ‘महासँवाद’ कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार ने बसस्टेंड स्तिथ रिया फर्नीचर पर पण्डित दीनदयाल मण्डल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के कार्यकर्ताओ से सीधी बात सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना ,मोदी जी द्वारा सेना के पराक्रम, मेरा बूथ सबसे मजबूत , सोशल मीडिया उपयोग आदि विषयों पर की बात ।
इस अवसर पर महेंद्र भटनागर, मण्डल अध्यक्ष विश्व देव शर्मा, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भिमावत, अर्जुन सिंह सिसोदिया, मोमु लालवानी,राजेश कसेरा, जतिन शर्मा, दुर्गेश शर्मा, कोकु शर्मा, ललित पाटीदार, किशन शर्मा, पंकज नागदा, अंकित श्रीवास्तव, ओमसिंह लसूड़िहाड़ा, देवकरण शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय जादोन,कौशल, सुनील तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे ।