नीमच यहां पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के गले से लगातार चेन झपटने की घटनाएं हो रही थी जिसको लेकर महिलाओं में दहशत का माहौल बना हुआ था पुलिस विभाग की नींद उड़ने लगी थी आखिर नीमच में ऐसा कौन सा हीरो आ गया जो बेख़ौफ़ होकर राह चलती महिलाओं के गले से चेन झपट लेता है शहर के राजस्व कॉलोनी में रहने वाला बंटी शर्मा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने अपना जुर्म कबूल किया है आरोपी का नाम है आनंद उर्फ बंटी शर्मा पूछताछ पर उसने बेरोजगारी के कारण बताते हुए घटना को अंजाम देना बताया बंटी ने अभी तक 6 वारदातें कबूली है जिसको लेकर नीमच में अब भय का वातावरण नहीं रहेगा इतनी घटना होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जा सके और इसी के चलते हैं पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को धर दबोचा।