नीमच। घसूंडी जागीर रोड किनारे एक महिला का शव मिला। उसका चेहरा जंगली जानवर खा गए। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। जीरन टीआई जितेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि रविवार को थाने पर मिली सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। टीआई सिसौदिया के अनुसार महिला का शव करीब 24 घंटे से अधिक पुराना है। उसका चेहरा जंगली जानवरों द्वारा खाए जाने की बात सामने आई है। महिला की आयु करीब 50 से 55 साल के बीच होने का अनुमान है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट से हो सकेगा।