नीमच-बघाना पुलिस दो तस्करो को डोडचुरे सहित गिरफ्तार किया है जो वेश बदल कर नीमच से डोडाचूरा पंजाब ले जाने की फ़िराक में थे । लेकिन बघाना थाना प्रभारी वीडी जोशी की टीम की निगाह से वे बच नहीं पाए और मुखबिर सूचना पर धरा गए । बताया जा रहा है की पंजाब के दो लोग लीला सिंह और संजय सिंह चार बेग में लगभग आधा क्विंटल डोडचुरे को नीमच से पंजाब ले जाने की तैयारी में थे । लेकिन मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के आस पास से पुलिस ने इनको धर दबोचा । इस मामले में खास बात ये है की संजय सिंह महिला के वेश में था और वो लीला सिंह के साथ महिला के रूप में पुलिस की आंख में धूल झोक कर डोडचुरे को तस्करी कर ले जाने की फ़िराक में थे । लेकिन ये बघाना पुलिस की निगाह से बच नहीं पाए और धरे गए है । जिन्हे आज पुलिस न्यायालय पेश कर पीआर लेकर डोडाचूरा कहा से लाया गया था और कहा ले जाया जा रहा था इसकी जाँच पड़ताल करेगी ।