रामपुरा- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुरा में किशोर तोनंगरिया की पत्नी ने अपने ही घर पर आज 4:00 बजे फांसी लगा ली मौके पर मृत्यु हो गई मौके पर पुलिस पंचनामा बना रही हैं लड़की का पियर चक ब्लाक रामनगर इसके पूर्व में भी एक बालिका है और एक बालिका और यहां आने पर हुई है इसके 2 बच्चे हैं करण का अभी तक कोई पता नहीं चला है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
ग्राम रामपुरा में किशोर पिता रामलाल जी तोनागरिया की पत्नी जो करीब 1 साल पहले गांव चक ब्लॉक से नातरा लेकर आए थे उसने आज शाम 6:00 बजे अपने ही निवास में डबल माले पर ऊपर रूम में जाकर पंखे पर रस्सी बांधकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी