नीमच l जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया कि अवैध मदिरा परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा शुक्रवार को रतनगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी की गई । मारुति वाहन में एक आरोपी को 15 पेटी रॉयल ब्रांड की शराब राजस्थान से तस्करी कर लाते हुए गिरफ्तार किया गया। इसमें आबकारी उपनिरीक्षक धुंध, गिरवाल, प्रधान आरक्षक पवार एवं वाहन चालक अशोक कौशल का सराहनीय योगदान रहा।