नीमच । मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान 31 जुलाई से सम्पूर्ण जिले में एक साथ प्रारम्भ हो रहा है। इस सदस्यता अभियान में उन्हीं लोगों को सदस्यता प्रदान की जाएगी जो किसी समाचार पत्र से नियमित रूप से जुड़े हुए होंगे।
जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह ने बताया कि मध्यप्रदेश में मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का एकमात्र ऐसा प्रतिनिधि संगठन है जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को शासन स्तर पर हल करने का पूरा प्रयास किया है और अनेक मांगे स्वीकृत हुई है जिसका ही परिणाम है कि आज प्रदेश के पत्रकार उन सुविधाओं का लाभ ले पा रहे हैं। पत्रकारों की यह ट्रेड यूनियन पत्रकारों के मान सम्मान की रक्षा के लिये निरंतर संघर्षरत है। पत्रकार साथी एकजुट होकर इस संगठन के झंठे तले सदस्यता प्राप्त कर श्रमजीवी पत्रकार आन्दोलन को मजबूत बनायें।
उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि सदस्यता हेतु पत्रकार साथी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटों और अपनें आधार कार्ड की फोटों कॉपी एवं सदस्यता शुल्क कार्यालय पर जिला कोषाध्यक्ष कपिल नागदा को जमा करा सकतें है साथ ही फार्म जमा करानें की अंतिम तिथि 15 अगस्त होगी ।