नीमच, जिला कांग्रेस के जिला चुनाव कार्यलय, का शुभारंभ लोकसभा संसदीय क्षेत्र कि प्रत्याशी पूर्व सांसद सुश्री मिनाक्षी नटराजन ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के बाद पूर्व विधायक ड़ाक्टर सम्पत जाजू के विशेष आग्रह पर गाँधी भवन के पास फितरत चोक पर कांग्रेस के नेताओ तथा कार्यकर्ताओ के साथ चाय पिने गई। पहली बार मिनाक्षी नटराजन तथा पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा चाय पिने गए। बड़ी सहजता तथा आत्मीयता के साथ चाय का स्वाद लिया । पहलीबार मिनाक्षी जी में इतनी सहजता तथा सरलता देखने को मिली सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओ ने ठहाको के साथ 30 मिनट का समय बिताया