नीमच। बीती 5 अगस्त को नीमच विधानसभा क्षेत्र में म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआर्शीवाद यात्रा के ऐतिहासिक सफलता पर क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार की मुख्यमंत्री ने भोपाल में भेंट की तथा यात्रा के दौरान कार्यकताओं की मेहनत व विभिन्न समाजों व संस्थाओं द्वारा दिये गये अभुतपूर्व स्नेह देने पर सराहना भी की। क्षेत्रीय विधायक परिहार बुधवार की सुबह नीमच से भोपाल प्रवास पर रवाना हुए तथा विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सरकारी उपक्रम संबधित समिति की बैठक में भाग लिया तथा सभापति सहित अन्य विधायको के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके बाद परिहार ने वल्लभ भवन पहुच कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सेे भेंट की तथा नीमच विधानसभा क्षेत्र में जनआर्शीवाद यात्रा की सफलता पर क्षेत्र की आमजनता की तरफ से धन्यवाद देकर आभार भी प्रकट किया। वही प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री चौहान ने नीमच विधानसभा क्षेत्र में जावद फंटे से लेकर डुंगलावदा, कनावटी, नीमच शहर व आमसभा तथा हिंगोरिया, जमुनियाकला, भाटखेडा, हर्कियाखाल सांधा, जीरन, कुचडोद व नयाखेड़ा मे आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं व विभिन्न समाजों व संस्थाओं द्वारा जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान दिये गए आर्शीवाद से प्रसन्न होकर विधायक परिहार की सराहना भी की तथा भाजपा संगठन व कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान नीमचविधानसभा क्षेत्र में जिन गांवों में किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला इस तरफ भी विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विधायक परिहार द्वारा जब श्री चौहान का ध्यान शिवाजी सागर में पानी छोड़ने के लिये हुए विवाद के दौरान प्रशासन द्वारा बनाये गये प्रकरणों को वापस लेने की तरफ ध्यान दिलाया गया तो मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इन प्रकरणों को निपटाने हेतु प्रक्रिया शुरू करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान विधायक श्री परिहार ने नीमच क्षेत्र के बीमारी सहायता व स्वेच्छानुदान के प्रकरण भी प्रस्तुत किये जिसे मुख्यमंत्री चोहान ने स्वीकृति भी प्रदान की।