आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक भव्य समारोह में मन्दसौर एस पी मनोज कुमार सिंह सहित उनकी टीम को सम्मानित किया पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, एडिशनल एस पी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, सुश्री लक्ष्मी सेतिया, उप अधीक्षक (महिला अपराध) वही पिपलियमण्डी के दबंग थाना प्रभारी श्री कमलेश सिंगार श्रीमती पुष्पा चौहान अजाक थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिसौदिया आरक्षक कमलपाल एफएसएल अधिकारी चंदना आंजना एसडीओपी नितेश कृष्णन को भोपाल में सम्मानित किया गया