नीमच 28 जनवरी 2019, जनपद पचायत जावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर्पित कुमार गुप्ता ने बताया, कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन 15 फरवरी 019 को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सरपंच, अपनी-अपनी पंचायत क्षेत्र से 5-5 कन्याओं के निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज सहित 12 फरवरी 2019 तक कार्यालय जनपद पंचायत जावद में प्रस्तुत करें।
इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ता का भी आवश्यक सहयोग लिया जावे। शासन द्वारा कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 48 हजार रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। योजना के अन्तर्गत उपखण्ड जावद के अन्तर्गत आने वाले निकाय के ही आवेदनों को सम्मिलित किए जायेगें। नगर परिषद क्षैत्र अठाना, नयागॉव, सरवानिया महाराज, जावद, डिकेन, रतनगढ, सिंगोली क्षेत्र के आवेदन पत्र संबंधित निकाय को एवं ग्रामीण क्षैत्र के आवेदन पत्र ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत जावद में प्रस्तुत किए जायेगें।