नीमच, आज फिर मां की ममता शर्मशार हो गई है, मृत अवस्था में एक नवजात गंदे नालें में तैरता मिला है, इस दृश्य को जिसनें भी देखा वह सहम गया है, पुलिस ने शव को जिलाअस्पताल पहुंचाया है
गौरतलब है कि शहर के खारी कुंआ क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नवजात का शव गंदे नालें में तैरता मिला है, जानकारी के अनुसार खारी कुंआ क्षेत्र स्थित पुलिस के गंदे नालें में शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजें राहगिरों को एक नवजात का शव तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद देखतें ही देखतें मौके पर स्थानिय रहवासियों की भीड जमा हो गई
जिसके बाद रहवासियों ने घटना की जानकारी केंट थाना पुलिस को दी, घटना की जानकारी पर केंट थाने से एसआई शब्बी मेव, पीएसआई रंजना डाबर, एएसआई भगवतसिंह व आरक्षक लंकी शुक्ला मौके पर पहुंचे, जिसके बाद करीब एक घंटें की मशक्कत के बाद वहीं के एक रहवासी द्वारा शव को बाहर निकाला गया
जहां से शव को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल भीजवाया गया, अब पुलिस इस पूरें घटनाक्रम की बारिकी से जांच कर रही है
स्थानिय लोगों से पूछताछ के दौरान यह भी सामनें आया है, कि यह शव करीब 4 दिन पुराना हो सकता है, लेकिन अब इस शव का पूरी कहानी क्या है, किसनें इस शव को गंदें नालें में लाकर फैंका है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामनें आएगा