मोरवन :: जावद से लगभग 13 कि. मी. दुर ग्राम मोरवन मे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण वृंदावन निवासी विद्धान पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के मुखारविंद से हो रहा हे
कथा के पाँचवा दिन कथा स्थल मे जाकर भाजपा नेता नारायण सोमानी छप्पन भोग मे शामिल हुए ओर साथ ही कथा का आनंद लिया
कथा समाप्ति के प्रश्चात बस स्टैण्ड स्थित समाजसेवी भरत जी जाट के निवास पर जाकर गुरुजी से युवाओ ने आशीर्वाद लिया
इस अवसर पर बैरागी समाज के युवा आशीष बैरागी, कवि योगेश बेरागी, करंट न्युज एप्स के सम्पादक ईश्वर रेगर, राजकुमार जैन, युवा नेता विकास टेलर आदी उपस्थित थे सभी ने विद्धान पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय से आशीर्वाद लिया