नीमच । युवा कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मनासा , कुकड़ेश्वर , रामपुरा में बैठक आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय कार्य विभाजन कर रणनीति बनाई गई । बैठक में घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा कर्ज माफी वृद्धा पेंशन युवा स्वाभिमान योजना एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी किसानों युवाओं और आम जनों के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सहप्रभारी सुरजीत जी शर्मा , युवा कोंग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठोड़ , कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर , it cell जिलाध्यक्ष मनीष लक्षकार , लखन तुगनावत , मंगल पाटीदार , दिनेश राठौर , मंजी चन्द्रावत , रोहित सिंह शक्तावत , योगेश मालवीय , दिनेश मंडवारिया , दशरथ धनगर , अर्जुन( लोहार ,अभिराज सिंह , राघव राज सिंह , प्रवीण धाकड़ , महेश दांगी ,आदि पधादिकारी उपस्थित थे ।