चीताखेड़ा@ चीताखेड़ा निकट महुडिया में युवाओं द्वारा पुलगावा में हुए आतंकी हमले के विरोध में युवाओं द्वारा आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का जुलूस निकाल स्थानीय बस स्टैंड पर पुतला जलाया गया। हिमांशु टेलर ने कहाँ की पानी अब गले से ऊपर निकल चुका है राफेल का उपयोग करने का समय आ चुका है सरकार को त्वरित कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही मोन धारण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान संतोष प्रजापत, मोहित सौलंकी, गजेंद्र शर्मा,रितेश मालवीय, मोहन पाटीदार,नंदलाल पाटीदार, विष्णुमालविय, प्रवीण पाटीदार,रोहित सौलंकी,आशीष, प्रह्लाद भील, विशाल खारोल,एकांक शर्मा, तुषार शर्मा, बालकिशन खारोल, राहुल, अर्जुन,यश बैरागी,विपिन शर्मा, ललित शर्मा, आदि ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।