निर्दलीय का साथ देने वालो पर गीर रही गाज* *कांग्रेस आलाकमान द्वारा रखी जा रही नजर
कांग्रेस आलाकमान का सख्त रवैया, और भी ऐसे व्यक्तियों पर गिरेगी गाज जो दे रहे निर्दलीय का साथ
जावद। कांग्रेस आलाकमांन बागियो के विरुद्ध काफी सख्क्त हो गया है। उसी अंतर्गत कांग्रेस से बागी हुए प्रत्याशी का साथ देने वाले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाई जा रही है । उसी लिस्ट के आधार पर ऐसे लोग जो कांग्रेसी है और काँग्रेस के विरूध कार्य करने वाले ऐसे लोगो को एक के बाद एक पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया की जावद विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने निर्दलिया प्रत्याशी समंदर पटेल के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में कार्य करने और कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध कार्य करने पर रतनलाल नरवाड़ीया अठाना को छः साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। ज्ञात रहे की रतनलाल नरवाड़ीया अठाना नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ चुके है।
अजीत कांठेड़
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, नीमच