जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा के पास स्थित जसोल कस्बे में आंधी के कारण पंडाल गिरने से 17 लोगों की मौत की खबर आ रही है. एएनआई के अनुसार, इस दौरान 24 लोग घायल भी हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने 14 लोगों के मौत की पुष्टि की है. जिसमें मृतकों में 11 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. मौत का कारण तेज आंधी के बाद पंडाल पर बिजली का तार गिरने से करंट लगने और दम घुटना बताया जा रहा है.
घटना के समय चल रही रामकथा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कथावाचक मुरलीधर जी महाराज जसोल गांव में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान लोगों को रामकथा सुना रहे थे. उन्होंने घटना के चंद सेकेंड पहले उन्होंने पंडाल के अंदर मौजूद लोगों से बाहर निकलने की अपील की.
इस दौरान कथावाचक कथा को रोकने की बात कर रहे हैं. वीडियो में कथावाचक कह रहे हैं, ”हवा तेज है कथा को रोकना पड़ेगा. बहुत तेज है पंडाल उड़ रहा है. खाली कर दिजिए निकलिए बाहर सभी, बाहर निकलिए पंडाल ऊपर हो रहा है.” इस दौरान कथावाचक व्यास गद्दी को छोड़कर भागते दिख रहे हैं.