नीमच हिन्दुस्तान के जाने माने आल इंडिया कुश्ती में गोल्ड मेडलिस्ट राजेन्द्र शर्मा पहलवान के जन्मदिन पर आज नीमच सिटी यादव व्यायामशाला के पहलवानों ने राजेन्द्र पहलवान के गांधी वाटिका रोड़ वाले आफिस पर पहुंच कर ढोल धमाके के साथ पुष्पहार पहना कर स्वागत किया और मिठाई वितरित की इस अवसर पर यादव व्यायामशाला नीमच सिटी के राकेश, मोहन, के नेतृत्व बड़ी संख्या में अखाड़े के सदस्य एंव ग्वालटोली से किशोर दिवान, विरू दादा अहीर, कालू खलीफा मोजुद थे।