नीमच। हाल ही मे सम्पन्न हुई संभाग स्तरीय मिनी, जूनियर एवं सीनियर बास्केट- बॅाल प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन, आगर एवं देवास मे हुआ। उक्त प्रतियोगिता में नीमच का प्रतिनिधत्व करते हूए ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट खेल का प्रर्दशन करते हूए स्टेट चैम्पीयनशीप में अपनी जगह बनाई। मिनी वर्ग में खुशी पाल, दिव्यल यादव, अरवा सकारिया, रूद्र प्रताप सिंह, जलज बारिया, किर्तिराज सिंह का चयन हुआ। जूनियर वर्ग मे हेतल बारिया, भूमिका कुशवाह, एवं सिनियर वर्ग मे बुष्रा भाटी का चयन हुआ। मिनी टीम विदिशा में 29 से 2 सितंबर 2019, जूनियर एवं सिनियर 28 से 01 सितंबर 2019 ग्वालियर मे खेली जाएगी। उक्त जानकारी स्कूल के व्यायाम शिक्षक सतेन्द्र पाल सिंह द्वारा दी गई। खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रर्दशन पर संस्था की डायरेक्टर महोदया डॅा. श्रीमती गरीमा चैरसिया एवं प्राचार्य श्री ए. एन. मणीकंदन ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।