नीमच मालवा श्रमजीव पत्रकार संघ रामपुरा तहसील ईकाई का कार्यकरणी कि गठन का आयेाजन रविवार को रामपुरा मे स्थित लक्की होटल के परीसर मे आयोजित किया गया
जहां जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह जिला सचिव राजेश भंडारी ,परमजित सिंह फौजी महामंत्री, आजाद मंसूरी जीरन तहसील अध्यक्ष, रामपुरा तहसील अध्यक्ष अजयसिंह सिसौदिया की सहमति से कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमें रामपुरा तहसील के उपाध्यक्ष पद पर अजय विश्वाश जोशी,कोषाध्यक्ष मनीष चांदना, सचिव कमलेश मालवीय, सहसचिव महावीर चौधरी, को मनोनीत किया गया एवम सदस्यों में ,रूपेश सारू,महेंद्र यति,फ़िरोज़ गौरी,विनोद धनोतिया, गोपाल गरासिया, को नियुक्त किया गया
इस अवसर पर जिलाध्यंक्ष मुश्तांक अली शाह ने कहा कि ग्रामीण अंचल के सभी पत्रकारो के साथ ये हमारा संगठन मजबुती के साथ खडा है ओर हर वो पत्रकार जो पिछले कई सालो से पत्रकारीता करता चला आ रहा है मगर आज तक उसका नाम जनसंपर्क कार्यालय या पत्रकारो कि लिस्ट मे नही जुड पाया है ऐसे सभी पत्रकारो के हक कि लडाई हम लडेंगे
इस अवसर पर जिलाध्यंक्ष मुश्ताकअली शाह सचिव राजेश भंडारी, महांमंत्री परमजितसिंह फौजी,जीरन जहसील अध्यक्ष आजाद मंसुरी, रामपुरा तहसील अध्यसक्ष अजससिंह सिसौदिया, पंकज श्रीवास्तिव ,कमलेश सहित रामपुरा मनासा तहसील के कई पत्रकारगण मोजुद रहे