मुख्य संगठन विष्णु लाल पाटीदार बरलाई, युवा संगठन रवि पाटीदार देवरान, महिला संगठन श्रीमति मीनाक्षी देवी पाटीदार हरिपुरा बनी अध्यक्ष
रामपुरा । पाटीदार समाज की तहसील इकाई के चुनाव रविवार को माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर मनासा पर पाटीदार समाज संगठन की रामपुरा तहसील की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पाटीदार समाज संगठन, पाटीदार समाज महिला संगठन और सरदार पटेल युवा संगठन की तहसील कार्यकारिणीयों का तहसील निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर पाटीदार (एडवोकेट) व श्री प्रमोद पाटीदार (एडवोकेट)के निर्देशन में निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुवे ।
रामपुरा तहसील पाटीदार समाज संगठन के अध्यक्ष पद विष्णुलाल पटेल बरलाई, उपाध्यक्ष एड. पप्पू पाटीदार मनोटी, महामंत्री गोविंदराम पाटीदार मनोटी, कोषाध्यक्ष भवानीशंकर पाटीदार भमेसर, सचिव मुकेश पाटीदार हरिपुरा, संगठन सचिव अशोक पाटीदार चचोर को निर्विरोध चुना गया।
रामपुरा सरदार पटेल युवा संगठन के अध्यक्ष पद पर रवि पाटीदार देवरान, उपाध्यक्ष बालाराम पाटीदार हरिपुरा, महामंत्री घनश्याम पाटीदार रामपुरा, कोषाध्यक्ष किशोर पाटिदार चचोर, सचिव रोहित पाटीदार भमेसर, संगठन सचिव अर्पित पाटीदार बरलाई को बनाया गया ।
महिला संगठन पाटीदार समाज की अध्यक्ष पद पर श्रीमति मीनाक्षी देवी पाटीदार हरिपुरा, उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता देवी पाटीदार पालडा, महामंत्री श्रीमती संगीता पाटीदार चचोर, कोषाध्यक्ष श्रीमति अँगुरबाला पाटीदार बरलाई, सचिव श्रीमती कुसुमलता पाटीदार भमेसर, संगठन सचिव श्रीमती शगुनबाई पाटीदार पालडा को बनाया गया इस अवसर पर मनासा तहसील के समाज जन मौजूद रहें ।