नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंट तामीलीअभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजीव कुमार मिश्रा और एसडीओपी महोदय मनासा श्री रविसिंह अम्ब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री आर.सी.दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रकरण क्रमांक 46/2014 धारा 366,344,376(2) ipc में लाबे समय से फरार चल रहे आरोपी वारन्टी पप्पूसिंह पिता लक्ष्मण सिंह सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम खेतपालिया थाना रामपुरा जिला नीमच को पीपल्दा पठार रोड से गिरफ्तार किया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ आरक्षक मनोजसिंह चौहान, आरक्षक विक्रमसिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।