नीमच । स्कूलों में लगाए जा रहे मीजल्स रूबेला के टीके से इंदिरा नगर निवासी मासूम बालक पियूष मौर्य बीमार पड़ गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । पीयूष न्यू इंदिरा नगर के कॉस्मो पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत था मामले में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है ।
मौके पर एसडीएम श्री शर्मा और महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल पियूष के घर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है । पियूष का आज दोपहर 2:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
यादव महासभा द्वारा समाज जनों के साथ 25 जनवरी शुक्रवार को पीयूष की मौत की निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजे को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपेगा ।